मंगलवार, 29 मार्च 2011

ब्रेकिंग न्यूज़........

आपका इस 02261550790 नंबर पर एक मिस्सड काल इस देश की तक़दीर बदलने में सहायक हो सकता है.......क्योकि आपके और आपके बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिए अन्ना हजारे जी 5 अप्रेल 2011 को जंतर-मंतर दिल्ली पर भूख हरताल पर बैठने जा रहे हैं.......और आप....?
 
अतः आप सबसे आग्रह है की अभी ऊपर लिखे नंबर पर मिस्सड काल करे और इस देश में फैले कुव्यवस्था की तस्वीर अस्मिता ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में देखें तथा अन्ना हजारे जी द्वारा उसे बदलने के  लिए किये जा रहे भूख हरताल के प्रयास का भी विडिओ जरूर देखें |








इन दोनों विडिओ को देखने के बाद अगर आपका मन देश व समाज भक्ति के लिए प्रेरित हो तो 5 अप्रेल 2011 को अन्ना हजारे जी के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर जरूर आयें या अपने शहर में ही उनके समर्थन में और इस देश से कुव्यवस्था को मिटाने के लिए कम से कम एक दिन का उपवास जरूर रखें और भगवान से प्रार्थना भी करें की वो हमारे देश के भ्रष्ट व कुकर्मी राजनेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करे |

शुक्रवार, 11 मार्च 2011

भारत के नौजवानों एक नया संकल्प लें

भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी
भारत माता फिर मांग रही आजादी
कल अंग्रेजों की जंजीरों से जकड़ी
आज भ्रष्टाचारियों की जंजीरों से जकड़ी
भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी हैं

 चलो उठो नौजवानों! सर पर बांध लो कफन 

इन भ्रष्टाचारियों से नहीं मिलेगी आजादी
भारत माता को दिए बगैर क़ुर्बानी के
कल थें हम अंग्रेजों के गुलाम
आज हैं भ्रष्टाचारियों के मोहताज
भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी हैं 
 

नहीं मिलता अब गरीब को इन्साफ हैं
बिका प्रशासन, नाकाम हुई कार्यप्रणाली
बिगड़ी व्यवस्था, भ्रष्ट हुई मीडिया भी
अब जजों के भी लगने लगे मोल
कोई कम में बिका, कोई ज्यादा में
चलो उठो नौजवानों! फिर बढ़ालो अपने कदम
भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी हैं 


फिर से कब पैदा होंगे चन्द्रशेखर आजाद,
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, लालबहादुर शास्त्री
महात्मा गाँधी आदि जैसे नौजवान
आओ फिर से भरे दिल में जज्बा देशप्रेम का,
चलो उठो नौजवानों! हो जाओ तैयार!
भारत माता की आजादी के लिए अपना खून बहाने को,
भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी हैं 

 भौतिक सुखों के लालच में हुई
आज कलम भी बेईमान है
स्वार्थी राजनीतिज्ञों ने स्विस के बैंक भर दिए
हमारे देश की जनता की जेब खाली है
भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी हैं 

 कोमनवेल्थ गेम्स के नाम पर लाखों-अरबों लुटा दिए
आज आम आदमी मंहगाई से बेहाल है
राजनीतिज्ञों और पूंजीपतियों के साथ
ही मीडिया के गंठ्बधन के भी
2जी संचार घोटाले ने खोले राज है
भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी हैं 

फाँसी का फंदा खुद बढ़-चढ़कर
चूमने वाले ऐसे नौजवान कब पैदा होंगे
कर रही भारत माता इंतज़ार है.
भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी हैं 

आओ नौजवानों नए वर्ष में एक नया संकल्प लें
या हम मिट जायेंगे, या भ्रष्टाचारियों को मिटा देंगे
भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी हैं 

चलो उठो नौजवानों, देने अपनी कुर्बानी
भरकर दिल में देशप्रेम का जज्बा
अब भ्रष्टाचारियों को बतला दें
हम भारत माँ के ऐसे बेटे हैं
जो अपनी कुर्बानी देने से अब नहीं झिझकेंगे.
भारत माता फिर मांग रही क़ुर्बानी हैं

# निष्पक्ष, निडर, अपराध विरोधी व आजाद विचारधारा वाला प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" फ़ोन:9868262751, 9910350461 email: sirfiraa@gmail.com

सोमवार, 7 मार्च 2011

Joint Parliamentary Committees and what they achieved

Joint Parliamentary Committees and what they achieved
Business Standard / New Delhi November 17, 2010, 1:06 IST
The record shows that the outcome of Parliament’s earlier JPCs has been quite disappointing on both, establishing what had happened and in identifying and punishing those culpable
Bofors (1987)
A joint Parliamentary committee was set up into the allegation that someone in the Congress had accepted bribes to buy the Bofors ‘shoot and scoot’ guns. Rajiv Gandhi was the Prime Minister and the Opposition alleged the trail went to him. The Opposition campaign was strengthened when finance minister V P Singh joined forces with them and quit the Congress. Finally after regular disruption of Parliament, when the government finally did accept the Opposition demand for a JPC, the Opposition parties boycotted the committee on the grounds that it was packed by the Congress. The JPC report was laid in parliament but was rejected by the Opposition.
Securities and banking deals (1992)
This JPC was set up in 1992 after allegations were made that ‘big bull’ Harshad Mehta had diverted funds from public sector Maruti Udyog Limited (MUL) to his own accounts, and had been unable to square accounts, provoking a record 570-point fall in the Sensex. It was only in October 1997 that the Special Court set up to hear the securities scandal-related cases could approve prosecution on 34 charges brought by the Central Bureau of Investigation (CBI). CBI in all filed 72 sets of charges relating to criminal offences, while 600-odd civil cases proceeded alongside. Of these, so far convictions have been secured only in the case of four. In September 1999, Mehta received a four-year sentence for defrauding MUL. But the recommendations of the JPC were neither accepted in full nor implemented.
Share market scam (2001)
Ahmedabad-based cooperative bank, Madhavpura Mercantile Cooperative Bank (MMCB), faced a run on its deposits because of heavy exposure to the stock markets. MMCB had a big exposure to the stock market through Ketan Parekh. The bank, in collusion with Ketan Parekh, issued pay orders without the backing of sufficient funds. Ketan Parekh, in turn, used this money to rig up the prices of shares. This nexus went unnoticed for almost a year but was broken when MCCB failed to honour the pay orders that it had issued. A JPC was ordered, which recommended sweeping changes in stock market regulations. However, many were diluted later.